जिन्दा था बच्चा, मैक्स हॉस्पिटल में मुर्दा बताकर पैकेट में बंद कर दिया, पुलिस में पहुंचा मामला

Unknown Author:
police-register-fir-on-max-hospital-shalimar-bagh-on-child-murder-case

नई दिल्ली: दिल्ली की मैक्स अस्पताल की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुआर शालीमार बाग स्थित मैक्स  हॉस्पिटल के डाक्टरों ने एक जिंदा बच्चे को मृत बता दिया और उसके परिजनों को सौंप दिया। 
लेकिन बाद में यह बच्चा ज़िंदा निकला.

जानकारी के मुताबिक  गुरुवार दोपहर मैक्स अस्पताल में एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे जिसमें एक लड़का था और एक लड़की थी। डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत बता दिया, परिवार अभी सदमे था कि डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों की खुशियां पूरी तरह से गम में बदल गईं।

इसके बाद अस्पताल ने दोनों बच्चों के शव को पैकेट में पैक करके शव को परिजनों को सौंप दिया। परिवारजन जब कार से मधुबन चौक तक पहुंचे तो अचानक लड़के की सांसे चलने लगी और उसने पैकेट के अंदर पैर हिलाने शुरू कर दिए, इसके बाद बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

डाक्टरों ने एक बच्चे की हालत स्थिर बताई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जबकि दूसरे बच्चे को मृत बताया। मामला शालीमार बाग़ पुलिस के पास पहुँच गया है। पुलिस ने मैक्स अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: