EVM पर शबाना के झूठ का पर्दाफाश, बोली मुझे EVM में मिले 0 वोट लेकिन असल में मिले 87 वोट

news-18-india-false-news-shabana-get-0-vote-in-saharanpur-poll

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में करारी हार के बाद राजनीतिक पार्टियों ने EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा छेड़ा है, खूब झूठ फैलाए जा रहे हैं, मीडिया वाले भी झूठ फैलाने में पीछे नहीं हैं, बिना जांच पड़ताल किये झूठी ख़बरें छाप देते हैं और ट्विटर पर ट्रेंड चला देते हैं.

कल न्यूज़ 18 इंडिया ने एक खबर छापी जिसमें सहारनपुर की एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार शबाना ने दावा किया था कि EVM में टेम्परिंग की गयी थी क्योंकि उसे सिर्फ 0 वोट मिले हैं, कम से कम उसका वोट तो दिखना चाहिए.

इस इस झूठ की पड़ताल की पता चला कि शबाना की बात झूठी है, उसे 87 वोट मिले हैं. जैसे ही सच पता चला और न्यूज़ 18 इंडिया की फजीहत हुई, उन्होंने खबर को हटा दिया लेकिन झूठ तो पूरे देश में फैला दिया. हो सकता है कि कुछ लोगों को खबर के सच का पता चले लेकिन झूठ तो फैला ही दिया गया.

evm-lie-exposed-in-up-shaharanpur
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: