शहजाद का नाम लेते ही मोदी पर तिलमिलाए सुरजेवाला, गिना दिए बीजेपी के बागी नेताओं के नाम, पढ़ें

Unknown Author:
modi-name-shehzad-poonawalla-surjewala-remind-arun-yashwant

मोदी द्वारा गुजरात की एक रैली में कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला का नाम लेते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला तिलमिला गए हैं. उन्होंने भी बीजेपी के कई बागी नेताओं के नाम गिनाते हुए कहा कि आप अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा के सवालों के जवाब कब देंगे.

सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा - प्रधानमंत्री जी,‘शहजाद’, 'शाह-ज़ादा’ और ‘शौर्य’ के लिए उमड़ते आपके प्रेम की पींगें तो सब जानते हैं, पर देश जानना चाहता है कि आप भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ‘शौरी’ (अरुण), ‘सिन्हा’ (यशवंत) व ‘सिन्हा’ (शत्रुघन) के सवालों का जबाब कब देंगें?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहजाद पूनावाला कांग्रेस के वंशवाद पर सवाल उठा रह थे जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. कल मोदी ने एक रैली में शहजाद का नाम लेते हुए कहा कि इस युवा कांग्रेसी नेता ने वंशवाद पर सवाल उठाया तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया गया, उसे व्हाट्सअप में कांग्रेस के सभी ग्रुपों से बाहर निकाल दिया गया. कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की चीज ही नहीं है. पार्टी में आवाज उठाने वालों का मुंह बंद करवा दिया जाता है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: