मायावती बोलीं, हमें योगी-मोदी ने नहीं, हमें तो EVM ने हरा दिया, फिर कर दी छेड़छाड़

Unknown Author:
mayawati-blame-evm-tempering-for-defeat-in-up-nikay-chunav-17

लखनऊ: वही हुआ जिसकी आशंका थी। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भाजपा की बम्बर जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ नेता ईवीएम को पकड़कर रोयेंगे और ईवीएम पर हार का दोष मढ़ेंगे। अब पूर्व सीएम मायावती ने ईवीएम का रोना रोया है। मायावती ने कहा है कि  ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती तो उनकी पार्टी और सीटें जीतती। 

चुनाव नतीजों को लेकर मीडिया से बात करते हुए मायावती ने भाजपा को चुनौती भी दी है और कहा है कि अगले चुनाव मतपत्र के माध्यम से करवाए। मायावती ने कहा कि ‘अगर भाजपा ईमानदार है और लोकतंत्र में यकीन करती है तो ईवीएम छोड़कर मतपत्र से चुनाव कराए। 2019 में लोकसभा चुनाव हैं और अगर भाजपा को लोगों पर भरोसा है तो ईवीएम की जगह मतपेटी का उपयोग करे।

मायावती ने चैलेंज करते हुए कहा कि मैं गारंटी देती हूँ कि अगर चुनाव मतपत्र से हुए तो भाजपा फिर सत्ता में नहीं आ सकेगी। बता दें कि भाजपा ने यूपी निकाय चुनाव में 16 में से 14 मेयर की सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि दो पर बसपा जीती है. उनकी प्रतिक्रियाएं पर लोगों का कहना है कि खिंसियानी बिल्ली खम्भा नोचे
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: