खुद को जनेऊधारी हिन्दू बताने वाले राहुल गाँधी बोले, हम अपना धर्म बताकर धर्म की दलाली नहीं करते

janeyu-dhari-hindu-rahul-gandhi-bole-ham-dharm-ki-dalali-nahi-karte

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने धर्म-विवाद पर सफाई दी है. आपको बता दें कि राहुल गाँधी का हिन्दू-धर्म विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, राहुल गाँधी खुद ही गैर-हिन्दू बनकर सोमनाथ मंदिर में प्रवेश करते हैं, खुद ही अपने आप को गैर-हिन्दू बताते हैं और अब खुद को जनेऊधारी हिन्दू बता रहे हैं, लोग उनसे पूछ रहे हैं कि जब आप जनेऊधारी हिन्दू हैं तो गैर-हिन्दू बनकर मंदिर में प्रवेश क्यों किया.

आज राहुल गाँधी ने अपने धर्म पर सफाई देते हुए प्राइवेट मीटिंग की, उन्होंने मीटिंग में कहा कि - मेरी दादी शिव भक्त थी, मेरा परिवार शिवभक्त था, इन चीजों को सामान्यतः प्राइवेट रखते हैं, हम इन चीजों के बारे में बोलते नहीं हैं, क्योंकि हमें लगता है कि जो हमारा धर्म है वह हमारी चीज है, वो हमारे अन्दर है और हमें उसके लिए किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

राहुल गाँधी ने कहा कि ये जो हमारी चीज है, इसपर हम व्यापार नहीं करना चाहते, इसकी हम दलाली नहीं करना चाहते.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: