खाना पकाने के लिए नहीं, लोगों को बम से उड़ाने के लिए किया गया था कूकर-टिफिन का इंतजाम, पढ़ें

gumla-anti-naxel-operation-jharkhand-police-found-war-materials

इस फोटो में दर्जनों टिफिन, दर्जनों कूकर, नायलॉन के 115 ब्लैक बेल्ट, 5 राइफल स्लिंग, 85 टिफिन, 250 मीटर चिंदी, 2 स्टील कंटेनर व 1 प्लास्टिक कंटेनर दिख रहे हैं. आपको लग रहा होगा कि कूकर खाने पकाने के लिए लाये गए होंगे, टिफिन खाना पैक करके भेजने के लिए खरीदे गए होंगे लेकिन ऐसा नहीं है.

कूकर और टिफिन की व्यवस्था बमों से लोगों को उड़ाने के लिए की गयी थी, ये अभी सामान गुमला में एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिले हैं. यह तबाही के लिए इकठ्ठे किये गए थे लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खतरनाक मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया.

गुमला में चल रहे  एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मिला तबाही का सामान जिसमें - 28 प्रेशर कूकर, नायलॉन के 115 ब्लैक बेल्ट, 5 राइफल स्लिंग, 85 टिफिन, 250 मीटर चिंदी, 2 स्टील कंटेनर व 1 प्लास्टिक कंटेनर पाए गए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: