मनमोहन सिंह फिर बने मजाक के पात्र, पहले मैडम, अब बेटे के सामने जोड़ने लगे दोनों हाथ, पढ़ें

ex-pm-manmohan-singh-greeted-congress-president-rahul-gandhi

मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे, कहने को तो वह कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन देखने में कुछ और है. पहले वह मैडम सोनिया गाँधी के सामें दोनों हाथ जोड़कर खड़े रहते थे लेकिन अब मैडम के बेटे यानी राहुल गाँधी के सामने दोनों हाथ जोड़कर खड़े रहते हैं.

आज राहुल गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट दिया गया, उनकी ताजपोशी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए लेकिन यह क्या, वह तो दोनों हाथ जोड़कर खड़े रहे लेकिन राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी ने उनकी तरफ देखा ही नहीं, उनकी नजर में शायद 10 साल प्रधानमंत्री बने रहना कोई अहमियत नहीं रखता, दोनों यह भी सोचते होंगे कि प्रधानमंत्री तो हमने ही बनाया है इसलिए इनके साथ हाथ क्या जोड़ना, ये तो हमारे गुलाम ही हैं.

वैसे भी मनमोहन सिंह भले ही प्रधानमंत्री थे लेकिन उनका रिमोट तो सोनिया गाँधी के पास ही रहता था, शायद यह बात मनमोहन सिंह को भी बता है इसलिए दोनों हाथ जोड़कर खड़े रहना उन्होंने अपनी तकदीर समझ ली है. उन्हें माँ-बेटे के सामने इस तरह खड़े देखकर लोगों ने मनमोहन सिंह का जमकर मजाक उड़ाया.

manmohan-singh-make-fun-on-social-media
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

2 comments:

  1. Why Manmohan singh ji doing this way?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Dr. ManmohanSingh ji is highly cultured person.He is well versed how a chair is to be respected .Now he is no more PM of India ,Where as Rohal is president of Congress paty ,where s he is simply a member.Just notice the difference between Narendra Modi ji and Manmohan Singh ji ,former has shunted all his seniors ,who once had supported him and have contributed and grooming him into what he is today ,where as MMS has contributed in grooming Rahul as his successor and now though he is not at the chair of pm ,yet he is respecting the chair of congress president with folded both hands.
      All of us must be remembering Modiji denying to Obey Mr, Bajpayees orders as PM on Gujrat state issue
      issue in 2002

      Delete