युवती ने खट्टर से पूछा सवाल, सर सिर्फ स्मार्ट शहरों की लिस्ट में शामिल करेंगे या बनाएंगे भी

cm-manohar-lal-khattar-will-include-panchkula-in-smart-city-list

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पंचकूला शहर वालों को खुशखबरी सुनायी है. उन्होंने कहा कि वह पंचकूला को भी स्मार्ट शहरों की अगली लिस्ट में शामिल करवाना चाहते हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा - पंचकूला को स्मार्ट शहरों की अगली लिस्ट में शामिल करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, इसमें जनता व नगर निगम का सहयोग भी आवश्यक है.

khattar-make-panchkula-smart-city

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हरियाणा के हरियाणा और करनाल शहरों को स्मार्ट शहरों की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. अगर फरीदाबाद की बात करें तो तीन साल बाद भी सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं, चोरी, दलाली, कमीशनखोरी, कब्जाखोरी, भ्रष्टाचार चरम पर है, अगर यही रफ़्तार रही तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में 100 साल से भी ऊपर लगेंगे.

यही सब देखकर एक युवती ने मुख्यमंत्री खट्टर से सवाल पूछा - सर सिर्फ स्मार्ट शहरों की लिस्ट में ही शामिल करते रहेंगे या स्मार्ट शहर भी बनायेंगे.

panchkula-smart-city-list

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: