खट्टर ने मोदी को भेजी 2 करोड़ रुपये की मदद, पढ़ें क्यों

cm-manohar-lal-khattar-send-pm-fund-rs-2-crore-for-ockhi-clycone

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा दिल दिखाते हुए ओखी तूफ़ान पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है, ऐलान क्या, उन्होंने 2 करोड़ रुपये भेज भी दिए हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओखी तूफ़ान ने केरल और तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है, केरल में तो बहुत बुरा हाल है. यह तूफ़ान अब गुजरात की तरफ बढ़ रहा है जिसकी वजह से वहां पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. सही मछुवारों को समुंदर में जाने से मना कर दिया गया है. 

यह तूफ़ान तेज रफ़्तार के साथ सूरत की तरफ बढ़ रहा है हालाँकि पर्यवरण मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है कि गुजरात तक पहुँचते पहुँचते इसकी रफ़्तार कम हो जाएगी. फ़िलहाल सरकार किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है.

केरल सरकार ने ओखी तूफ़ान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है, केंद्र सरकार से भी मदद की मांग की गयी है. केंद्र सरकार ने पूरी मदद का भरोसा किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: