नियम तोड़ने वाले होटल-इमारतें तोड़ दी जाँय, इंसानों की जान से खिलवाड़ मंजूर नहीं: देवेंद्र फडनवीस

Unknown Author:
cm-devendra-fadnavis-order-to-demolish-buildings-breaking-law

मुंबई: मुंबई के लोअर परेल इलाके के कमला मिल्‍स कंपाउंड में आग लगने की घटना पर महाराष्ट्र सरकार ने सख्त एक्शन लिया है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ऐसी सभी इमारतों और होटलों को तोड़ने के आदेश दिए हैं जो नियमों को अनदेखा करके इंसानों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया जिसके बाद पांच BMC अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कमला मिल्स कंपाउंड में गुरुवार देर रात लगी भीषण आग ने 14 लोगों की जान ले ली जबकी 50 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मरने वालों में 11 महिलाएं तथा 3 पुरुष शामिल हैं

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्‍थल पर पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे के लिए जिम्‍मेदार बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया जबकि होटल के मालिकों पर मामला दर्ज कराया गया है.

इसी के साथ मुख्‍यमंत्री ने शहर में अन्य सभी जगहों पर फायर ऑडिट करने के भी आदेश जारी किए. उन्‍होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि जहां भी नियमों का उलंल्घन पाया जाएगा उसे तुरंत तोड़ने के आदेश दिये जाएंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: