BJP से 8 पार्षद कम हैं फिर भी मेरठ की बसपा मेयर ने झाड़ा रौब, बोली, वन्दे मातरम पर लगाया बैन

bsp-mayor-sunita-verma-ban-vande-mataram-in-meerut-nagar-nigam

मेरठ की जनता ने इस बार भले ही नगर निगम में बीजेपी के अधिक पार्षदों को चुना लेकिन मेयर पद के लिए बहुजन समाज पार्टी की सुनीता वर्मा को वोट दिया. अगर कायदे से कहें तो मेयर नगर निगम में बीजेपी का ही बहुमत है, बीजेपी के पास 36 पार्षद हैं जबकि बसपा के पास सिर्फ 28 पार्षद हैं.

अगर संख्या पर गौर करें तो मेरठ नगर निगम में भाजपा की ही जीत हुई है और भाजपा का ही राज है लेकिन मेयर बसपा पार्टी से हैं, बीजेपी से 8 पार्षद कम होने के बावजूद भी बसपा मेयर सुनीता वर्मा ने अपनी पॉवर की रौब दिखाई है और वन्दे मातरम गाने पर रोक लगा दी है.

आज सुनीता वर्मा ने एक आदेश में कहा कि अब नगर निगम की बैठकों में वन्दे मातरम गीत नहीं गाया जाएगा, इस पर तुरंत बैन लगाया जाता है क्योंकि यह एक्ट में भी नहीं है.

इस आदेश के खिलाफ बीजेपी पार्षदों का कहना है कि हम पहले भी वन्दे मातरम गाते रहे हैं और अब भी गाएंगे, चाहें मेयर आयें या ना आयें. वे हमपर गुंडई नहीं दिखा सकती हैं. हमें वन्दे मातरम् गाने से नहीं रोक सकतीं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: