बिग-ब्रेकिंग न्यूज़, शरद यादव और अली अनवर की राज्य सभा सदस्यता ख़त्म, दोनों हुए बेरोजगार

breaking-sharad-yadav-and-ali-anwar-disqualified-for-rajya-sabha

अभी अभी के बड़ी खबर आयी है. जेडीयू नेता शरद यादव और अली अनवर की राज्य सभा सदस्यता ख़त्म कर दी गयी है. पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से इन्हें राज्य सभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है, इनके खिलाफ जेडीयू विधायकों ने एकमत से प्रस्ताव पास किया था और इनकी सदस्यता ख़त्म करने की अपील की थी जिसे सभापति उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंजूर कर लिया.

आपको बता दें कि दोनों नेता जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के खिलाफ थे, सबसे पहले अली अनवर ने पार्टी के खिलाफ बगावत की, उसके बाद शरद यादव खुलकर पार्टी के खिलाफ उतर आये और जेडीयू पर अपना हक जताते हुए पार्टी पर कब्जा करना चाहा लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पायी.

नीतीश कुमार ने कभी खुलकर शरद यादव के खिलाफ बयान नहीं दिया लेकिन जब शरद यादव ने लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ रैलियां करनी शुरू कर दी तो उन्हें भी इन नेताओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेना पड़ा. उसके बाद सभी जेडीयू विधायकों ने एकमत होकर इनकी राज्यसभा सदस्यता ख़त्म करने के लिए अपील की जिसे मंजूर कर लिया गया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. समधिकारसेवा संयुक्तहितविकास आदर्शचरित्रजनसंघएकता के साथ।

    ReplyDelete