98 वर्ष के दादा राजकुमार ने पास क्या MA, कर दिया कमाल

Unknown Author:
98-year-old-raj-kumar-passed-ma-economics-from-nalanda-open-uni

पटना: कहते हैं कि पढ़ाई लिखाई की कोई उम्र नहीं होती, इंसान जीवन के अंतिम समय तक कुछ न कुछ सीखता रहता है। बिहार के राजकुमार ने ऐसा करके दिखा दिया है। राजकुमार की पोस्ट ग्रैजुएट होने की इच्छा को उन्होंने 98 वर्ष में पूरा करके दिखाया है.

इस उम्र में पोस्ट ग्रैजुएट होने के साथ ही वह लोगों के लिए उदाहरण बन गए हैं। आज उन्हें उनकी डिग्री दी गई। नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से M.A (इकनॉमिक्स) की परीक्षा पास करने वाले राजकुमार वैश्य की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है।

उन्होंने सेकेंड डिविजन से इस परीक्षा को पास किया था। 1938 में ग्रैजुएशन पूरा करने वाले राजकुमार अपनी इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं। राजकुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया मैंने अपने सपने को पूरा कर लिया है। अब मैं पोस्टग्रैजुएट हूं। मैंने दो साल पहले यह तय किया था कि इस उम्र में भी कोई अपने सपनो को पूरा कर सकता है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: