संघ प्रमुख ने भी बोल दिया, राम मंदिर राम जन्मभूमि पर ही बनेगा, ना इधर बनेगा ना उधर बनेगा

rss-chief-mohan-bhagwat-said-ram-mandir-build-on-ram-janmbhoomi

राम मंदिर निर्माण के लिए आज संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई पांच दिसम्बर से होनी है, हमें आशा है कि फैसला राम मंदिर के समर्थन में आएगा, लेकिन फैसला जो कुछ भी हो, राम मंदिर रामजन्मभूमि पर ही बनेगा, ना इधर बनेगा ना उधर बनेगा, विल्कुल टस से मस नहीं होगा. मोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर बनाने के लिए पत्थर आ गए हैं, उनकी तराशी हो रही है, मंदिर उन्हीं पत्थरों से बनेगा अरु जल्द बनेगा.

मोहन भागवत ने यह भी कहा कि राम मंदिर आन्दोलन की अगुवाई विश्व हिन्दू परिषद ने की है और मंदिर बनाने का नेतृत्व भी विश्व हिन्दू परिषद् ही करेगा, इस बार में किसी को शक नहीं होना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राम मंदिर मामले की 5 दिसम्बर से सुनवाई होने वाली है, दोनों पक्ष कोर्ट में अपना अपना दावा पेश करेंगे लेकिन कुछ दिन पहले अध्यात्म गुरु श्री श्री रवि शंकर ने दोनों पक्षों से बात करके बात करके राम मंदिर के लिए समर्थन माँगा था. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में श्री श्री रवि शंकर संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मिलेंगे और अपना अनुभव साझा करेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: