बहुत मंहगा पड़ सकता है राहुल गाँधी का यह ट्वीट, गुजरात में कर सकता है कांग्रेस को पूरा बर्बाद

rahul-gandhi-will-do-gst-1-slab-18-parcent-from-modi-sarkar-5-slab

अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन गयी तो गरीब लोग भूखे मर जाएंगे, आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा, लोग मंहगाई से परेशान हो जाएंगे, सभी देशवासियों की थाली मंहगी हो जाएगी क्योंकि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में सिर्फ एक टैक्स लगाएंगे वो भी 18 परसेंट. मतलब दूध, आटा, दाल, सब्जियां, अंडे, पनीर, गुड़, नमक पर मोदी सरकार कोई टैक्स नहीं ले रही है इन्हीं चीजों पर राहुल गाँधी 18% टैक्स लगाएंगे, हाँ राहुल गाँधी के राज में कारें और बीडी सिगरेट जरूर सस्ता हो जाएगा क्योंकि कारों का टैक्स स्लैब 28 परसेंट से कम करके राहुल गाँधी 18% में कर देंगे.

आज राहुल गाँधी ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा - भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए। कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है। 18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी


आज यह ट्वीट करके राहुल गाँधी ने देश के साथ बहुत बड़ा वादा किया है लेकिन गरीबों को बहुत बुरी खबर सुनायी है क्योंकि राहुल गाँधी की सरकार में खाने पीने के सभी सामान मंहगे हो जाएंगे, मोदी सरकार ने खाने पीने के अधिकतर सामानों पर कोई टैक्स नहीं लगाया है, कुछ पर सिर्फ 5-12 फ़ीसदी टैक्स लगाया है लेकिन राहुल गाँधी सभी चीजों पर 18% टैक्स लगाएंगे जिससे ना सिर्फ मंहगाई बढ़ेगी बल्कि गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि राहुल के राज में आटे से लेकर दाल, अंडे, दूध, घी, नमक, गुड़, पनीर सब कुछ मंहगा हो जाएगा।

मोदी के GST से फायदा राहुल की GST से नुकसान, पढ़ें कैसे

मोदी ने GST के अंतर्गत वस्तुओं को पांच श्रेणी में रखा है, जबकि राहुल गाँधी सभी चीजों को एक ही स्लैब में रखेंगे। मोदी कई चीजों पर कोई टैक्स नहीं ले रहे हैं जिनमें खाने पीने की चीजें शामिल हैं जबकि राहुल गाँधी सभी चीजों पर 18 फ़ीसदी टैक्स लगाएंगे।

1. टैक्स स्लैब 0 परसेंट

दूध, अंडे, दही, लस्सी, खुला अनाज,, आटा, खुला पनीर, मैदा, खुली हनी, प्रसाद, ताजी सब्जियां, नमक, झाडू, शिक्षा, स्वास्थय आदि चीजों पर मोदी सकरार कोई टैक्स नहीं लगा रही है लेकिन राहुल गाँधी 18 फ़ीसदी टैक्स लगाएंगे।

2. टैक्स स्लैब 5 परसेंट

चीनी, चाय, खाने का तेल, पैक्ड पनीर, डोमेस्टिक एलपीजी, काजू, कोयला, दवाइयाँ, कॉफ़ी, अगरबत्ती, चटाई, कपडे, जूते-चप्पल, दूध पाउडर, केरोसीन तेल, मसाले, फैब्रिक, मिठाई आदि. इन सब चीजों पर मोदी सरकार सिर्फ 5 फीसदी टैक्स ले रही है लेकिन राहुल गाँधी 18% टैक्स लगाएंगे।

3. टैक्स स्लैब 12 परसेंट

बटर, घी, बादाम, फ्रूट जूस, पैकेड कोकोनट वाटर, कंप्यूटर, प्रोसेस्ड फ़ूड, मोबाइल, छाता, अचार-पापड आदि पर मोदी सरकार सिर्फ 12 फ़ीसदी टैक्स ले रही है लेकिन राहुल गाँधी 18% टैक्स लेंगे।

4. टैक्स स्लैब 18 परसेंट

हेयर आयल, टूथपेस्ट, साबुन, पास्ता, कॉर्न फलैक्स, सूप्स, प्रिंटर, कंप्यूटर, टॉयलेट के सामान, Ice-creem, प्रिंटर, कैपिटल गुड्स आदि पर राहुल गाँधी और मोदी 18% टैक्स लेंगे।

5. टैक्स स्लैब 18 परसेंट

छोटी कारें, AC, फ्रिज, मंहगी कारें, बीडी, सिगरेट, स्पोर्ट बाइक पर मोदी सरकार 28 फ़ीसदी टैक्स ले रही है लेकिन राहुल गाँधी सिर्फ 18 परसेंट टैक्स लेंगे, मतलब राहुल को चुनने से कार खरीदने वालों को फायदा होगा, बीड़ी सिगरेट पीने वालों को फायदा होगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

2 comments:

  1. ARE BHAI YE PAGAL HE IS NO TUBE LIGHT FUSE HO HAI HE. UMAR ITNI HO HAI HE DIMAG BHI NAHI PAD SAKTA.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jo Marjji Karr Lo ; Pappu Sirf Ek Pappu Hi Raheggaa

      Delete