NTPC हादसा: राहुल गाँधी ने मम्मी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

Unknown Author:
rahul-gandhi-visit-raebareli-unchahar-ntpc-blast-uttar-pradesh

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी में कल शाम चार बजे भयानक धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, खबर यह कि यह धमाका यूनिट नंबर 6 में बायलर में हुआ था।  इस यूनिट में तकरीबन 350 मजदूर और अधिकारी काम कर रहे थे। 

500 मेगावॉट बिजली उत्पादन की इस यूनिट में विस्फोट बॉयलर से टरबाइन के बीच स्थित स्टीम पाइपलाइन में हुआ। स्टीम पाइपलाइन अचानक फटने से 250 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म राख चारों तरफ फैल गई। इस राख की चपेट में आने से लगभग 200 मजदूर झुलस गए। 

इस हादसे में कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़कर अपनी मम्मी सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंच रहे हैं, राहुल गांधी ने मृतकों और घायलों के परिवार वालों से मुलाकात की.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: