राहुल गाँधी ने मोदी से वापस माँगा सिंहासन, बोले, अब हट जाओ

Unknown Author:
rahul-gandhi-ne-modi-se-wapas-manga-dilli-ka-singhasan-hindi-news

देश में 2004 से 2014 तक लगातार 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी और उस पर अनगिनत घोटालों के आरोप लगे, स्वयं राहुल गाँधी और उनकी माताजी सोनिया गाँधी पर घोटालों के आरोप लगे हैं और दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं. मोदी को दिल्ली के सिंघासन पर बैठे 3 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को मोदी का काम काज पसंद नहीं आ रहा है.

आज राहुल गाँधी ने मोदी से सिंहासन वापस मांग लिया, कुछ दिनों पहले राहुल गाँधी भी प्रधानमंत्री बनने की इक्षा जता चुके हैं, अब लगता है कि मोदी को हटाकर राहुल गाँधी दिल्ली के सिंघासन पर बैठना चाहते हैं.

राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर मंहगाई बढाने का आरोप लगाते हुए सिंघासन वापस माँगा, उन्होंने ट्विटर पर लिखा - मंहगी गैस, मंहगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधों, काम दो, वर्ना खाली करो सिंघासन।

rahul-gandhi-attach-pm-modi
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: