राहुल गाँधी और कांग्रेस की नजर में PM MODI दुनिया के सबसे ताकतवर नेता, कुछ भी करने की क्षमता

rahul-gandhi-and-congress-told-modi-bought-world-bank-eodb-list

विश्व बैंक दुनिया की सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसी है, दुनिया के विकास के सभी पैरामीटरों का अध्ययन विश्व बैंक करता है, मनमोहन सिंह जैसे नेता विश्व बैंक में काम करने पर गर्व महसूस करते हैं, रघुराम राजन ने भी विश्व बैंक में काम किया है, भारत के कई अर्थशास्त्रियों ने विश्व बैंक में काम किया है, अगर विश्व बैंक को कोई नेता खरीद ले या उसे अपने मन मुताबिक़ रिजल्ट देने के लिए मजबूर कर दे तो समझ लो कि वह दुनिया का सबसे ताकतवर नेता है और वह नेता कुछ भी कर सकता है.

राहुल गाँधी और कांग्रेस की नजर में मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं, राहुल गाँधी का कहना है मोदी ने वर्ल्ड बैंक पर दबाव बनाकर और उसे खरीदकर Ease of Doing Business लिस्ट में 100वां स्थान हासिल कर लिया, जब की हकीकत यह है कि भारत बहुत पीछे है, उन्होंने अरुण जेटली का भी मजाक उड़ाया।

अब आप समझिये, अगर राहुल गाँधी की बात सच है, अगर मोदी ने सच में वर्ल्ड बैंक को खरीद लिया है तो आप समझिये, मोदी कितने ताकतवर नेता हैं, ये तो कुछ भी कर सकते हैं, अमेरिका की अर्थव्यवस्था विश्व बैंक पर आधारित है, अगर मोदी ने विश्व बैंक को खरीद दिया तो समझ लो कि मोदी ने अमेरिका को भी खरीद लिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: