अब लोगों ने गंभीरता से शुरू किया फिल्म पद्मावती के खिलाफ प्रदर्शन, भंसाली की खैर नहीं अब

Unknown Author:
protest-increased-against-film-padmavati-in-difference-states-news

नई दिल्ली: फिल्म पद्मावती पर विवाद बढ़ता जा रहा है, अब तक लग रहा था कि लोग इसे हलके फुल्के ले रहे हैं और विवाद बढ़ने से भंसाली का फायदा अधिक होगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि लोगों ने सीरियसली फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी फिल्म पर बैन की मांग को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। चित्तौड़गढ़, जयपुर, पटना, भोपाल और गुजरात में जगह जगह फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। 

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और पद्मिनी के वंशज विश्वराज सिंह का कहना है कि रानी पद्मिनी पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है जो स्वीकार नहीं है. रानी के वंशजों ने विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिखी है। 

वहीं गुजरात में इस फिल्म के बैन को लेकर बड़ा प्रदर्शन चल रहा है। न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक़ इस प्रदर्शन में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, करणी सेना के सैकड़ों लोग हिस्सा ले रहे हैं। लोगों की खुली चेतावनी है कि संजय भंसाली ने इतिहास से छेड़छाड़ की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: