धीरे धीरे मोदी के करीब पहुँच रहे हैं राहुल गाँधी, अब सिर्फ 30 अंक पीछे

pew-research-rahul-gandhi-reaching-near-modi-in-fame-in-india

मोदी भारत ही नहीं दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि मोदी के आसपास भी कोई नहीं पहुँच पाएगा, राहुल गाँधी को तो मोदी की परछाई भी नहीं माना जाता था लेकिन पिछले दो तीन महीनों में विदेशों में भाषण दे देकर और भारत में मोदी का विरोध करके राहुल गाँधी ने भी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है.

अब राहुल गाँधी मोदी के नजदीक पहुँचते जा रहे हैं, लोकप्रियता में मोदी भारत में सबसे ऊपर हैं जबकि राहुल गाँधी दूसरे नंबर पर पहुँच चुके हैं, राहुल के बाद सोनिया गाँधी का नंबर है और उनके बाद केजरीवाल हैं.

अमेरिका की प्यु रिसर्च संस्था ने यह सर्वे किया है, सर्वे में मोदी की 88 फ़ीसदी ने तारीफ की है जबकि 10 फ़ीसदी उनसे नाखुश हैं, राहुल गाँधी से 58 फीसदी लोग खुश हैं जबकि 35 फ़ीसदी लोग नाखुश हैं, सोनिया गाँधी से 57 फ़ीसदी लोग खुश हैं जबकि 36 फ़ीसदी लोग नाखुश हैं, केजरीवाल चौथे नंबर हैं हैं, उनसे 39 फ़ीसदी लोग खुश हैं जबकि 40 फ़ीसदी लोग नाखुश हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: