बंगाल में कूड़े के ढेर में मिले हजारों वोटर आईडी कार्ड

more-than-hundreds-voter-id-card-found-in-dustbin-hooghly-uttarpara

बंगाल से हैरान करने वाली खबर आयी है, हजारों मतदाता पहचान पत्र कूड़े के ढेर में पाया गए हैं, आज एक सफाई कर्मी कूड़े के ढेर में से कूड़ा निकाल रहा था, एक थैले में हजारों पहचान पत्र दिखाई दिए, उसनें फ़ौरन उन्हें निकालकर पुलिस को सूचना दी.

यह घटना हूगली के उत्तरपारा की है, आज सुबह स्वीपर ने कूड़ेदान से वोटर आईडी कार्ड निकाल लिए, कहा जा रहा है कि इन्हें फर्जी वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा होगा.

इस घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है क्योंकि अगर सच में इनके जरिये फर्जी वोटिंग कराई जाती रही होगी तो इसका मतलब है कि बंगाल में वोट से नहीं फर्जी वोटों से सरकार बन रही है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: