किरण रिजीजू बोले, अब कांग्रेस में NSUI का काम ख़त्म, प्रशांत किशोर भिड़ा रहे हैं तमाम तिकड़म

kiren-rijiju-told-prashant-kishor-finish-nsui-work-in-congress

गुजरात में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, इस बार चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद का सहारा लिया है, तीन जातिवादी नेताओं को आगे करके अलग अलग जातियों के वोट बटोरने की तैयारी की गयी है. 

गुजरात में ऐसा लग रहा है कि अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश के अलावा कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है, तीनों नेताओं को आउटसोर्स किया गया है, मतलब ये पक्के कांग्रेसी नेता नहीं हैं, पहले NSUI छात्र संघ से आये नेताओं को कांग्रेस पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाती थी लेकिन अब पूरी रणनीति बदल गयी है.

आज यही सब देखकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कांग्रेस पार्टी का मजाक बनाते हुए कहा है - कांग्रेस की आउटसोर्सिंग पूरी हो चुकी है, अब पार्टी की रणनीतिक प्लानिंग प्रशांत किशोर कर रहे हैं, कांग्रेस नेता फ्री हो चुके हैं, अब उनके पास कोई काम नहीं है.

kiren-rijiju-make-fun-of-rahul-gandhi

इससे पहले बीजेपी नेता और गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गाँधी ने NSUI यूथ कांग्रेस का रोजगार छीनकर हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश को आउटसोर्स कर लिया, अब कांग्रेस के बेरोजगार युवा क्या करेंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: