रोहतक में इकठ्ठे हुए हजारों किन्नर, हुई नोटों की बारिश

kinner-mahasammela-stated-in-rohtak-haryana-till-9-november

हरियाणा के रोहतक जिले में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन की शुरुआत हो गयी। 9 नवम्बर तक चलने वाले किन्नर महासम्मेलन को बाबु राम के चेले राजू सहगल ने बाबु राम प्रधान के जीवन चारा के लिए आयोजित किया हुआ।

इस महासम्मेलन में 4000 से अधिक किन्नर पहुंचेंंगे। 1500 से अधिक किन्नर पहुंच चुके हैंं, जिनके लिए कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त 10 होटल व आर्य नगर वाला डेरा में रहने खाने के सारे इंतजाम किये गए हैं. 

आज महासम्मेलन में खिचड़ी की रस्म अदा की गयी, रस्म से पहले 14 सरदारों से बाबु राम के जीते जी जीवन चारा की मंजूरी ली। मंजूरी मिलने के बाद महासम्मेलन में पहुंचे किन्नरो ने नाच गाना किया व हजारो रुपयों की बेल (बधाईयाँ) दी, किन्नरों के डांस के वक्त रुपयों की बारिश की गयी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: