फिल्मकरों को इतिहास से छेड़छाड़ करने का हक नहीं, पद्मावती से भावनाएं आहात होंगी: देवेन्द्र फडनवीस

devendra-fadnavis-criticize-film-padmavati-itihas-se-chhedchhad

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी फिल्म पद्मावती के विरोध में कूद पड़े हैं, उन्होंने फिल्म की रिलीज का तो विरोध नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि अगर इतिहास से छेड़छाड़ की गयी है तो यह गलत है, फिल्मकारों को इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि महारानी पद्मावती त्याग और तपस्या की निशानी थीं, वह त्याग और वीरता के लिए जानी जाती हैं लेकिन फिल्म में उन्हें अलग रूप में दिखाया गया है जो सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि फिल्म को भले ही सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है लेकिन फिल्म निर्माता को चाहिए कि समाज के लोगों के साथ मिलकर और उनकी शंकाएं को दूर करने के बाद ही फिल्म को रिलीज करें.

आपकी जानकारी की लिए बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी पद्मावती की रिलीज का विरोध किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

1 comments: