खट्टर के मुंह में माइक घुसाने वाले मीडियाकर्मी सावधान रहें

Unknown Author:
cm-manohar-lal-khattar-order-media-personnel-to-maintain-gap

चंडीगढ़: देखने में आता है कि कुछ मीडियाकर्मी बाईट लेने के चक्कर में इतनी आपाधापी मचाते हैं कि कई बार नेताओं के मुंह में कैमरा और माइक घुसा देते हैं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जब से डेरा आश्रम के खिलाफ कार्यवाही की है, उनकी जान को खतरा है, सिर्फ मीडियाकर्मी ही उनके पास फटक सकते हैं लेकिन अब उन्हें भी सरकारी फरमान सुना दिया गया है कि वे मुख्यमंत्री से दूरी बनाएं रखें।

सोनीपत के सूचना और जनसम्पर्क अधिकारी ने एक दरमान जारी किया है। लेटर में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में पत्रकार एवं छायाकार दूरी बनाकर रखें और बार बार मुख्यमंत्री की बाइट न ली जाए। 

लेटर में सुरक्षा का हवाला दिया गया है। वैसे खट्टर की सुरक्षा पहले से बढ़ा दी गयी है क्योंकि डेरा पर कार्यवाही करने और बाबा राम रहीम को जेल में पहुंचाने के बाद कुछ लोग उनसे ज्यादा ही नाराज हो गए हैं, इसी वजह से शायद मीडिया के लोगों को भी खट्टर से दूरी बनाकर रहने को कहा गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: