काफिला रुकवाकर गाँव वालों से मिले CM खट्टर, पूछा हाल-चाल तो लोग हो गए खुश

cm-manohar-lal-khattar-meet-villagers-basai-people-become-happy

चंडीगढ़, 9 नवंबर: आज गुरुग्राम जिला के गांव बुढेड़ा स्थित एसजीटी विश्वविद्यालय से गुरुग्राम आते समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना काफिला अचानक रूकवाकर गांव बसई वासियों की समस्याएं सुनी।

गांव बसई में सड़क किनारे कुछ लोगों को खडे़ देखकर मुख्यमंत्री ने अपने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया और देखते ही देखते मुख्यमंत्री का पूरा काफिला रूक गया। 

मुख्यमंत्री ने वहां खडे़ ग्रामीणों से हाल-चाल और खैरियत पूछी जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि गांव में बने फलाईओवर को यदि और चौड़ा कर दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है, जिस पर ग्रामीणों ने हामी भरी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठीक है बसई फलाईओवर को चौड़ा किया जाएगा। इतना कहकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का काफिला पुन: सड़क पर दौड़ने लगा और वहां खडे़ ग्रामीण यह कहते सुने गए कि ‘ऐसे होते हैं जनता के मुख्यमंत्री’।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: