चुनाव आयोग से जानकारी छुपाने के आरोप पर बीजेपी सांसद ने दिया हैरान करने वाला जवाब

bjp-mp-ravindra-kishore-sinha-reply-on-question-of-allegations

भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें जिक्र किया गया है कि उनकी सिक्यूरिटी फर्म SIS की विदेश में भी दो इकाई हैं, इस इकाई में आरके सिन्हा और उनकी वाइफ डायरेक्टर हैं लेकिन राज्य सभा चुनाव के नॉमिनेशन पेपर में आरके सिन्हा ने यह जानकारी छुपा ली.

इस मामले पर जब आरके सिंह से प्रतिक्रिया माँगी गयी तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया, उन्होंने मीडिया कर्मियों ने पेन लेकर एक ब्लैंक पेपर पर लिखा - 7 दिनों के भागवत कथा के लिए मैंने मौन व्रत ले रखा है.

उन्होंने साफ़ कर दिया मौनव्रत की वजह से वह सात दिनों तक किसी भी चैनल को इन आरोपों का जवाब नहीं देंगे, अब उनके जवाब के लिए सात दिन का इन्तजार करना पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरके सिहा भारत के सबसे अमीर राज्य सभा सांसद माने जाते हैं, उनकी सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस (SIS) नाम से एक फर्म है जिसकी देश के साथ विदेश में भी शाखाएं हैं. उनकी पत्नी रीता किशोर सिन्हा SAPIL में डायरेक्टर हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: