पुलिस वालों को देखकर रोने लगा बिना हेलमेट बाइक चला रहा बच्चा, उसके बाद दरोगा ने ये किया

up-police-daroga-pay-chalan-from-own-pocket-to-minor-boy

उत्तर प्रदेश ने ट्रैफिक नियंत्रण तेज कर दिया है, अक्सर नाकों पर चेकिंग होती रहती है, हाल ही में एक जगह पर पुलिस चेक-पोस्ट लगा रखी थी, एक बच्चा भी पल्सर बाइक चला रहा था, उसके पास ना हेलमेट था और ना ही कागजात थे इसलिए पुलिस वालों को देखकर वह फूट फूट कर रोने लगा. उसके पास पैसे भी नहीं थे. लड़के का नाम चिराग है जिसकी उम्र सिर्फ 15 वर्ष है.

दरोगा ने बच्चे से पूछा - गाड़ी किसने दी, लड़ने ने कहा कि मेरे पापा ने दी, यह कहकर बच्चा रोने लगा, दरोगा को बच्चे का ऐसे रोना अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कुर्सी से उठकर उसे चुप कराया, उसके आंसू पोंछे और अपनी जेब से उसका चालान भी भरा.
दरोगा के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है, लोगों ने कहा कि ऐसे भी दरोगा होते हैं जिनके अन्दर इंसानियत भी होती है, आपका बहुत बहुत धन्यवाद, इसे हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए. देखें कुछ कमेन्ट.

up-police-good-work

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: