प्याली चौक पर खुलेआम बिके पटाखे, फरीदाबाद वालों ने जमकर आतिशबाजी करके मनायी दिवाली, VIDEO

patakha-sale-on-pyali-chowk-faridabad-diwali-celebration-photo-video

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों की विक्री पर बैन लगाया था हालाँकि पटाखा फोड़ने, खरीदने और कहीं से खरीदकर लाने पर बैन नहीं था इसलिए लोगों ने शहर में ढूंढ ढूंढ कर पटाखे खरीदे और पटाखा बेचने वालों ने भी पुलिस प्रशासन की आँखों में धुल झोंककर जमकर पटाखे बेचे.

शहर की प्याली चौक पर जहाँ हर बार पटाखों का मेला लगता था, इस बार भी वहां पर पटाखे बेचे गए लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोका, चौक पर एक कांस्टेबल खड़ा था उसके बावजूद भी पटाखे बेचने वाले पटाखे बेच रहे थे, ऐसा लगता था कि पटाखा बेचने वालों ने उसके साथ साठ-गाँठ कर ली हो. 

कहने का मतलब ये है कि फरीदाबाद वालों को पटाखा खरीदने में कोई परेशानी नहीं हुई और पटाखा बेचने वालों को भी ख़ास दिक्कत नहीं हुई, शाम को शहर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते हुए जमकर आतिशबाजी की.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: