BJP में शामिल होने वाले हैं मुकुल रॉय, राज्य सभा से इस्तीफ़ा देकर ममता बनर्जी को दिया झटका

mukul-roy-resign-from-tmc-and-rajya-sabha-member-may-join-bjp

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के दायें हाथ कहे जाने वाले TMC नेता और राज्य सभा सांसद मुकुल रॉय ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है. आज उन्होंने राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर TMC के अन्दर हलचल मचा दी है, उन्होंने TMC के सभी पदों से भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद मुकुल रॉय ने छुट्टी पर जाने का फैसला किया है, उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिन छुट्टी पर रहकर भविष्य का फैसला करूँगा.

मुकुल रॉय ने भले ही अपने भविष्य के कदम की जानकारी नहीं दी है लेकिन TMC ने उनके बारे में खुलासा कर दिया है. TMC के महासचिव पर्थ चटर्जी ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि दरअसल BJP ने मुकुल रॉय के पीछे CBI छोड़ रखी है, उनके पास इस वक्त सिर्फ BJP में जाने के और कोई रास्ता नहीं है इसलिए उन्होने TMC ने इस्तीफ़ा देकर BJP में जानें का फैसला किया है.

मुकुल रॉय के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें करीब 50-60 विधायकों का समर्थन हासिल है, उनके साथ मिलकर या तो वे अलग पार्टी बनायेंगे, या BJP में शामिल होकर ममता बनर्जी को बंगाल से साफ़ करने के मिशन में जुट जाएंगे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: