पाकिस्तानी DGMO ने किया फोन, मत मारो हमें इतना, भारतीय DGMO बोले, आतंकी भेजोगे तो भुगतना पड़ेगा

india-will-retaliate-strongly-said-indian-dgmo-to-pakistani-dgmo

बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की गोलाबारी से पाकिस्तान को काफी नुकसान हो रहा है, जैसे ही उधर से किसी आतंकी को भारत में प्रवेश कराने की कोशिश की जाती है भारतीय सेना ताबड़तोड़ फायरिंग कर देती है.

थक हारकर आज पाकिस्तानी सेना के DGMO ने भारतीय सेना के DGMO ऐके भट्ट को फोन किया और फायरिंग रोकने की अपील की. उन्होने कहा कि आपके सैनिक हमारी सीमा में अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं जिसकी वजह से हमारा बहुत नुकसान हो रहा है, आप फायरिंग रुकवाने की कृपा करें.

भारतीय DGMO ऐके भट्ट ने पाकिस्तानी DGMO को जवाब देते हुए कहा, हमारे सैनिक तभी फायरिंग करते हैं जब पाकिस्तानी सेना आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन करती है, आप आतंकियों की घुसपैठ कराना रोक दीजिये, हम फायरिंग करना छोड़ देंगे.

ऐके भट्ट ने यह भी कहा कि भारतीय सेना प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार करती है और कभी भी नागरिकों को निशाना नहीं बनाती.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सैनिकों की गोलाबारी से परेशान होकर पाकिस्तान ने भारतीय दूत को एक महीनें में लगातार चौथी बार तलब किया था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: