सभी टैक्स चोरों और भ्रष्टाचारियों पर कड़े एक्शन के लिए केजरीवाल ने मोदी पर जमकर किया हमला

delhi-cm-attack-pm-narendra-modi-for-sctict-actoin-on-tax-chor

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार से इसलिए गुस्सा हैं क्योंकि मोदी ने टैक्स चोरों, भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. मोदी के इस काम के लिए आज केजरीवाल ने उन पर जमकर हमला बोला.

केजरीवाल ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इनकी नीतियों की वजह से माध्यम वर्ग, रियल स्टेट और व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है, सभी लोगों को इनकम टैक्स के नोटिस आ रहे हैं, सरकार ने हर किसी की फाइल खोल रखी है इसलिए लोग डरे हुए हैं. अब आप खुद सोचिये, जिन्होंने गलत काम किया होगा, टैक्स चोरी की होगी, वही तो डरेगा, मोदी सरकार ने तो गलत लोगों की ही फाइल खोल रखी है, अब क्या मोदी चोरों के खिलाफ कार्यवाही भी ना करें.

मतलब चोरों की फाइल खोलना, उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस भेजना भी केजरीवाल की नजर में गुनाह है. ये चाहते हैं कि मोदी व्यापारियों को टैक्स चोरी करने दें, किसी को इनकम टैक्स वाले नोटिस ना भेजें, इनकम टैक्स वाले काम ना करें और बैठे बैठे सैलरी लें. कमाल है, एक पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी कितनी घटिया सोच रखता है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: