राहुल गाँधी को अमेठी से उखाड़ फेंकने पहुंचे तीनों धुरंधर, विकास करके करेंगे कांग्रेस को साफ़

cm-yogi-adithanath-smriti-irani-and-amit-shah-reached-amethi-rally

राहुल गाँधी से अमेठी को उखाड़ फेंकने के लिए आज बीजेपी के तीन धुरंधर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बड़ी रैली किया और करीब 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्याश किया.

अमेठी को बीजेपी ने दिया विकास का ये तोहफा
  • दिव्यांगों के लिए सुविधा यन्त्र
  • दो अत्याधुनिक बसों का शुभारम्भ जिसमें 20 कंप्यूटर, 2 LED TV, आधार कार्ड, बायोमेट्रिक सिस्टम, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है.
  • जन-कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्याश और लोकार्पण
  • राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय गौरीगंज 
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुसाफिरखाना
  • रोगी आश्रय स्थल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय
  • आकाशवाणी का FM रेडियो स्टेशन
  • अमेठी कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का शिलान्याश
  • जिला विद्यालय अमेठी के निरीक्षक के कार्यालय का शिलान्याश
  • मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का शिलान्याश
  • गोमती नदी के किनारे कुछ विकास योजनाओं का शिलान्याश

बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गाँधी और उनके दादा-परदादा 60 वर्षों से देश पर राज कर रहे हैं, राहुल गाँधी खुद 13 साल से अमेठी के सांसद हैं लेकिन अमेठी देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता है. बीजेपी ने कहा है कि इस बार अमेठी की जनता से विधानसभा चुनाव में हमें जिताया है इसलिए हम अमेठी का विकास करेंगे और इसे देश के विकसित क्षेत्रों में गिना जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: