अनिल कुंबले के बर्थडे पर BCCI ने किया ऐसा ट्वीट कि करना पड़ा डिलीट, पढ़ें क्या लिख दिया

bcci-deleted-tweet-on-anil-kumble-birthday-read-why-18-october

अनिल कुंबले भले ही भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हों लेकिन वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं, बल्लेबाज भी रहे हैं और एक साल तक हेड कोच भी रहे हैं. कल उनका हैप्पी बर्थडे था, उन्हें विश करने के लिए BCCI ने ट्वीट किया जिसमें अनिल कुंबले को सिर्फ गेंदबाज बताया गया, BCCI यह भूल गया कि अनिल कुंबले कप्तान और कोच भी रह चुके हैं.

BCCI के इस ट्वीट को देखते ही अनिल कुंबले के चाहने वालों ने BCCI को जमकर फटकार लगा दी. जब BCCI को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होने फटाफट ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर से ट्वीट किया. 

पुराना ट्वीट डिलीट करने के बाद BCCI ने दोबारा ट्वीट किया जिसमें कहा - टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लीजेंड अनिल कुंबले को हैप्पी बर्थडे. #HappyBirthdayJumbo.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल कुंबले ने बिना थके और बिना आराम किये 132 टेस्ट और 271 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 2008 में रिटायरमेंट लिया था. उन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं, वे विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में एक पारी के सभी 10 विकेट लिए हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: