योगी-राज में बदमाशी नहीं छोड़ी तो UP में ठोंके जा रहे हैं सभी बदमाश, सुनील शर्मा भी ठोंका गया

up-police-encounter-sharp-shooter-sunil-sharma-news-in-hindi

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात ना मानना बदमाशों को भारी पड़ रहा है. योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही कहा था कि बदमाश लोग या तो बदमाशी बंद कर दें या यूपी से बाहर चले जाँय वरना वे बच नहीं पाएँगे. कई बदमाशों ने योगी की बात मानने से इनकार कर दिया और कई एक एक करके ठोंक दिए गए. आज उत्तर प्रदेश के शार्प शूटर के नाम से मशहूर सुनील शर्मा को भी ठोंक दिया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील शर्मा 8 अगस्त को पुलिस कस्टडी से भाग निकला था. उसके ऊपर पुलिस ने 15 हजार रुपये का ईनाम भी रखा था. आज जब उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेरा तो उसनें पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने तुरंत ही एक्शन में आते हुए उसे गोलियों से भून दिया. एनकाउंटर के बाद वह घायल हो गया था, पुलिस ने तुरंत ही उसे अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक वह मर गया. इस एनकाउंटर में टीम की अगुवाई IPS दीपक शर्मा ने की.

उसके बार में रिपोर्ट आयी है कि वह सलीम सोहराब गैंग का शार्प शूटर था, उसके खिलाफ मर्डर के कई मामले दर्ज थे, वह हप्तावसूली के लिए कई व्यापारियों का भी मर्डर कर चुका था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: