नारदा स्टिंग घोटाले में CBI की पूछताछ की चिट्ठी देखते ही टेंशन से मर गए TMC MP सुलतान अहमद


पहली बार हुआ है कि कोई सांसद CBI की चिट्ठी देखकर मरा है. आज पश्चिम बंगाल में तृण मूल कांग्रेस (TMC) पार्टी के सांसद सुलतान अहमद की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वे 67 साल के बताए जा रहे हैं. 

TMC अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुरंत सुल्तान अहमद के घर गयीं और बाहर आकर मीडिया को बताया कि उनकी मौत CBI की वजह से हुई है. CBI काफी समय से नारदा स्टिंग मामले को लेकर उनपर पूछताछ का दबाव डाल रही थी और आज उनके पास चिट्ठी भेज दे. CBI की चिट्ठी देखते ही सुलतान अहमद को टेंशन हो गयी और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी.

ममता बनर्जी ने कहा कि CBI ही उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है क्योंकि लाख डेढ़ लाख रुपये के लिए उन्होंने पूछताछ के लिए इतना डंडा कर दिया कि टेंशन में हमारे सांसद की मौत हो गयी. आपको बता दें कि नारदा स्टिंग घोटाले में सुलतान अहमद का भी नाम सामने आया था, इसीलिए CBI ने पूछताछ के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी थी लेकिन यह चिट्ठी उनके लिए काल बन गयी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

2 comments:

  1. I f Sultan was so tense that mean Mamta has done some thing terribly wrong & she put the pressure not to take her name resulting in his death.

    ReplyDelete
    Replies
    1. when lalu was involved in chara ghotala the then agriculture min committed suicide so that his name does not appear in the enquiry but has been fixed up u/s 120 B IPC do u think judiciary or police can be be-fooled , those days have packed up , my dear

      Delete