हरियाणा की अदालतों से घबरा गए रेयान स्कूल के मालिक, बोले, हमारा केस हरियाणा से बाहर भेजो

ryan-international-school-admin-appeal-to-transfer-case-outside-hr

प्रद्युम्न हत्याकांड में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के मालिकों पर भी आफत की तलवार लटक रही है. इस मामले में स्कूल के मालिकों को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट से उन्हें एक दिन की राहत मिल गयी.

आज मालिकों की तरफ से मामले की पैरवी कर रहीं वकील KTS तुलसी ने कहा कि हम मामले की हरियाणा में सुनवाई नहीं चाहते, हम मांग करते हैं कि सोहना कोर्ट से मामले को ट्रान्सफर करके दिल्ली की साकेत कोर्ट में लाया जाय.

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर कर ली है और कल इस मामले पर निर्णय देने का भरोसा दिया है, अगर कल सुप्रीम कोर्ट KTS तुलसी की मांग को मंजूर कर लेगा तो दिल्ली की साकेत कोर्ट में प्रद्युम्न हत्याकांड की सुनवाई होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेयान स्कूल के नार्दर्न जोन के अध्यक्ष फ्रांसिस थॉमस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस केस को हरियाणा से बाहर ट्रान्सफर करने की मांग की है. शायद उन्हें लग रहा है कि बाबा राम रहीम की तरह कहीं खट्टर सरकार उनका भी किला ध्वस्त ना कर दे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: