विदेश में जाकर भारत की बुराई कर रहे हैं लेकिन जितनी भी समस्याएँ हैं वह कांग्रेस की वजह से हैं

rahul-gandhi-not-done-any-development-work-in-amethi-smriti-irani

विदेश में जाकर भारत की बुराई करने वाले और भारत के विकास का भविष्य सुधारने का दावा करने वाले राहुल गाँधी पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी विदेश में जाकर भारत की बुराई कर रहे हैं, उनकी बात सुनने वाला भारत में कोई नहीं है इसलिए विदेश में जाकर अपना दुखड़ा रो रहे हैं.

स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गाँधी विदेश में जाकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं, उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि 18 साल तक सांसद रहने के बावजूद भी उन्होंने अमेठी के विकास के लिए क्या किया, 10 साल तक लगातार उनकी सरकार थी उसके बावजूद भी अमेठी में कोई विकास क्यों नहीं हुआ. जब वे 18 साल में अमेठी को नहीं सुधार पाए तो पूरे भारत को क्या सुधार पाएंगे.

स्मृति इरानी ने कहा कि मोदी पर तंज कसना राहुल गाँधी की पुरानी आदत है लेकिन आज भारत में जो भी समस्याएँ हैं वह कांग्रेस की देन हैं, कश्मीर में जो भी समस्या है वह राहुल गाँधी के पूर्वजों की देन हैं, आतंकवाद की समस्या है तो वह भी कांग्रेस की ही देन है, कांग्रेस ने हमारे देश पर 50-55 साल राज किया है उसी की वजह से यह सब समस्याएँ हैं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: