गरीबों को ऐसे खूबसूरत घर दे रहे हैं PM MODI, 2022 तक बाटेंगे 20 लाख लोगों को घर

pmay-urban-modi-sarkar-providing-houses-to-poors-of-urban

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वरा शुरू की गयी प्रधान मंत्री आवाज योजना (PMAY) उनकी अब तक की सबसे बड़ी योजना बनने वाली है क्योंकि इस योजना में शहरों के लिए मोदी सरकार 1,39,620 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. 2022 तक मोदी सरकार करीब 26,13,655  गरीबों को घर देगी.

pradhan-mantri-awas-yojna-urban-modi-sarkar

मोदी सरकार ने गरीबों को घर देना शुरू भी कर दिया है. कई राज्यों में गरीबों को हजारों घर मिल चुके हैं. इस मामले में बीजेपी शासित राज्य काफी आगे हैं और केंद्र सरकार की योजना का बढ़िया फायदा उठा रहे हैं.

मोदी सरकार गरीबों को जो घर दे रही है , उसमें एक बेडरूम, बाथरूम, एक किचन, टॉयलेट और हॉल है. एक बार देखने पर ऐसा लगता है कि मोदी सरकार गरीबों को उनका सपनों का घर दे रही है.

modi-sarkar-pmay-pradhan-mantri-awas-yojna-urban

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: