भारत और चीन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, मोदी ने कहा 'शांति रहेगी तभी रिश्ते आगे बढ़ेंगे'

pm-modi-pm-jinping-talk-india-china-bi-lateral-relation

आज भारत और चीन के बीच में द्विपक्षीय वार्ता हुई. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी BRICS मीटिंग में भाग लेने के लिए चीन गए हैं. BRICS मीटिंग समाप्त होने के बाद मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. मोदी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी, उन्होंने कहा - हम दोनों के बीच चीन और भारत के द्विपक्षीय वार्ता काफी रोचक और फलदायी रही.

रिपोर्ट के अनुसार मोदी ने चीन से साफ़ कर दिया कि अगर दोनों देशों के बीच में शांति रहेगी तभी हमारे बीच में रिश्ते आगे बढ़ेंगे. दोनों नेताओं के बीच में डोकलाम मुद्दे पर बातचीत हुई और इसे मिल बैठकर सुलझाने पर जोर दिया गया.

बातचीत में जोर दिया गया कि अस्थाना की बात पर कायम रहते हुए दोनों देश मतभेदों को विवाद में नहीं बदलेंगे और सभी मसलों को शांति के साथ सुलझाएंगे. फाइनेंस सेक्रेटरी एक जयशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मीटिंग में काउंटर टेररिज्म पर कोई चर्चा नहीं हुई क्योंकि BRICS मीटिंग में इसकी चर्चा हो चुकी था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: