नार्थ कोरिया ने कर दिया धमाका, हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके दुनिया में मचाया तहलका: पढ़ें

north-korea-tested-hydrogen-bomb-can-be-loaded-onto-missile

नार्थ कोरिया ने आज ऐसा धमाका किया है जिसकी गूँज पूरी दुनिया में सुनाई दी है, जिसकी वजह से समुंदर में जलजला आ गया है और बड़े बड़े देशों में हडकंप मच गया है. मीडिया के जरिये पता चल रहा है कि नार्थ कोरिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. यह परीक्षण सफल रहा है और इसकी ताकत से कई बार धरती हिली है.

जानकारी मिल रही है कि यह हाइड्रोजन बम मिसाइल में भी लोड किया जा सकता है जिसका मतलब है कि अब अमेरिका बहुत परेशान होगा. चीन ने इस नुक्लियर टेस्ट की कड़ी निंदा की है. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक टेस्ट के बाद जो भूकंप आया वह नार्थ कोरिया के पांचवे टेस्ट से पांच गुना ताकतवर था जिसका मतलब है कि नार्थ कोरिया ने छोटे मोटे परमाणु बम का नहीं बल्कि हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है.

north-korea-hydrogen-bomb-test-news-in-hindi

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: