दुखद हादसा, मुंबई में एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 15 की मौत की पुष्टि, दर्जनों घायल

mumbai-elfinstan-railway-station-bhagdad-more-than-15-dead

मुंबई से एक बहुत ही दुखद खबर आयी है. मुंबई में एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गया है जबकि 20-30 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. कहा जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए कई लोग पुल पर खड़े थे, अचानक पुल टूटने की अफवाह फैलने से लोग भागने लगे और एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे, देखते ही देखते वहां पर लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे और कई लोग घायल हो गये.

घायलों को तुरंत ही पास के KEM अस्पताल में भेजा गया लेकिन अस्पताल ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. अभी भी दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं इसलिए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. घायलों को कई अन्य अस्पतालों में भी भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि घायलों को अच्छा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और घटना की जांच शुरू कर दी गयी है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश की वजह से लोग पुल पर खड़े हो गए थे जिसकी वजह से आने का रास्ता ब्लाक हो गया था, जब दूसरी तरफ से लोगों पर दबाव पड़ा तो लोग जल्दबाजी में नीचे उतरने लगे और भगदड़ मच गयी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: