MP के सतना जिले के स्कूलों में अब यस सर, यस मैडम की जगह छात्र बोलेंगे जय हिन्द, पढ़ें क्यों

mp-education-minister-vijay-shah-jai-hind-in-school-yas-sir-madam

मध्य प्रदेश में छात्रों को देशभक्त बनाने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा ताकि छात्रों में शुरुआत से ही देशभक्ति का जज्बा जग सके. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने यह प्रयोग सतना जिले के स्कूलों में किया है.

शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सतना जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अब अटेंडेंस लगाते वक्त छात्र यस सर और यस मैडम नहीं बल्कि जय हिन्द बोलें. यह आदेश 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा.  इस जिले के स्कूलों में अब हाजिरी लगाते वक्त छात्र यस सर यस मैडम नहीं बोलेंगे बल्कि जय हिन्द बोलेंगे.

विजय शाह ने कहा कि अभी यह प्रयोग सिर्फ सतना जिले में यह, अगर प्रयोग सफल रहा तो मुख्यमंत्री से परमिशन लेकर इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने यह आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए दिया है, प्राइवेट स्कूलों को भी कहा गया है लेकिन उन्हें सिर्फ सुझाव के तौर पर कहा गया है क्योंकि यह देशभक्ति से जुड़ा मामला है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Madhya Pradesh

States

Post A Comment:

0 comments: