कड़ी मेहनत करने वाले चार राज्य राज्य मंत्रियों को मोदी ने बनाया कैबिनेट मंत्री, मिला मेहनत का फल

modi-sarkar-ferbadal-4-state-minister-promoted-cabinet-minister

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल किया है और हार्ड वर्क करने वाले चार राज्य मंत्रियों को कबिनेट मंत्री बना दिया है. ये मंत्री हैं - धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण और पियूष गोयल. इससे पहले चारों के पास राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार था और चारों ने ही तीन वर्षों में जी तोड़ मेहनत की. इनके काम की प्रशंसा सब ने की. आज इन्हें इनके हार्ड वर्क का इनाम मिल गया और इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया.

धर्मेन्द्र प्रधान पेट्रोलियम राज्य मंत्री थे और उन्होंने मोदी सरकार की उज्जवल योजना को घर घर पहुंचाया. पूरे देश में उन्होंने दौरे किये, करीब 3 करोड़ गरीबों को उन्होंने उज्जवल योजना का लाभ पहुँचाया. आज मोदी की कैबिनेट में उन्हें पेट्रोलियम राज्य मंत्री के बजाय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री बना दिया गया है.

पियूष गोयल इससे पहले ऊर्जा राज्य मंत्री थे. उन्होंने भी मोदी सरकार की उजाला योजना को घर घर पहुंचकर रिकॉर्ड बना दिया. LED बल्ब डिस्ट्रीब्यूशन के मामले में उन्हें जी तोड़ मेहनत की, बिजली पहुंचाने का काम उन्होंने बिजली की रफ़्तार से किया. आज उन्हें भारत का केंद्रीय रेल मंत्री बना दिया गया.

मुख्तार अब्बास नकवी इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री थे लेकिन आज उन्हें संसदीय मामलों का केंद्रीय मंत्री बना दिया गया. अब वे राज्य सभा में वेंकैया का रिक्त हुआ स्थान भरेंगे. राज्य सभा में मुख्तार अब्बास नकवी ने कई बिलों को पास कराया. कांग्रेस के हर सवालों का बेबाकी और चतुराई से जवाब दिया और आज उन्हें उनकी मेहनत का ईनाम मिल गया.

निर्मला सीताराम इससे पहले वाणिज्य राज्य मंत्री थीं लेकिन आज उन्हें केंद्रीय रक्षा मंत्री बना दिया गया है. निर्मला सीतारमण कर्नाटक से सम्बन्ध रखती हैं, वह JNU की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं. हर मामले में वह विरोधियों पर भारी पड़ती हैं. आज उन्हें उनकी मेहनत का इनाम मिल गया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: