मोदी के 9 नए मंत्रियों की लिस्ट जारी, अबकी बार सिर्फ पढ़े-लिखे और आल-राउंडरों को मिली जगह

modi-cabinet-expansion-9-new-minister-list-released-in-hindi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल कर रहे हैं. कई मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. कल इनकी जगह पर 9 नए मंत्री शामिल होंगे, सभी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है, अबकी बार मोदी ने क्वालिफाइड और पेशेवर लोगों को अपनी टीम में शामिल किया है. मोदी ने कैबिनेट विस्तार के लिए 4P का फार्मूला दिया है - Passion, Proficiency, Professional and Political Acumen. मतलब केवल उन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है जिनके अन्दर जूनून है,  महारत है, पेशेवर है और जिनके अन्दर राजनीतिक समझ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार से 6 मंत्रियों का इस्तीफ़ा लेकर उनके स्थान पर नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है. 6 मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया है लेकिन 9 नए मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है. ये मंत्री हैं - शिव प्रताप शुक्ला, अश्विनी कुमार चौबे, वीरेन्द्र कुमार, अनंत कुमार हेगड़े, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अलफांस कन्ननथानम. ये सभी मंत्री भारतीय जनता पार्टी से हैं. JNU के किसी भी सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.

अबकी बार प्रधानमंत्री मोदी ने क्वालिफिकेशन के आधार पर मंत्रियों का चयन किया है. मोदी ने ऐसे लोगों को टीम में शामिल किया है जो उनके न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की क्षमता रखते हैं. मोदी ने इनके अन्दर कुछ करने का जूनून देखा है. इनके अन्दर राजनीतिक समझ के साथ साथ कई अन्य गुण भी हैं. कई मंत्री PhD होल्डर भी हैं.

1. शिव प्रताप शुक्ला, LLB (मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद)
2. अश्विनी कुमार चौबे, BSc Hons Zoology (बक्सर, बिहार से लोकसभा सांसद)
3. वीरेन्द्र कुमार, MA Economics and PhD in Child Labour (टीकमगढ़, MP से लोकसभा सांसद)
4. अनंत कुमार हेगड़े, NGO कदम्बा के प्रेसिडेंट, (उत्तर कन्नड़ा, कर्नाटक से लोकसभा सांसद)
5. राज कुमार सिंह, पूर्व IAS ऑफिसर (आरा बिहार से लोकसभा सांसद)
6. हरदीप सिंह पुरी, पूर्व IFS ऑफिसर, RIS के प्रेसिडेंट, UNSC-CTC के पूर्व चेयरमैन
7. गजेन्द्र सिंह शेखावत, MPhil and MA in Philosophy (जोधपुर राजस्थान से सांसद)
8. सत्यपाल सिंह, मुंबई का पूर्व पुलिस कमिश्नर, (बागपत से लोकसभा सांसद)
9. अलफांस कन्ननथानम, पूर्व IAS ऑफिसर, DDA के पूर्व कमिश्नर
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: