UP में स्कूलों का स्लेबस बदलेगी योगी सरकार, अब मुगलों को बताया जाएगा लुटेरा, कुछ को छोड़कर

dinesh-sharma-said-mugal-will-be-called-lutera-in-school-syllabus

उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब स्कूलों में इतिहास की कितबों का स्लेबस बदला जाएगा जिसमें मुग़ल शासकों को भारत का लुटेरा बताया जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि ये लोग लूट के इरादे से भारत में आये थे और काफी माल लूटकर वापस चले गए. कुछ लोगों को इमानदार भी बताया जाएगा क्योंकि कई लोगों ने यहाँ पर प्यार और भाईचारा बढ़ाने का काम किया और यहीं सेटल हो गए लेकिन अधिकतर भारत से माल लूटकर वापस चले गए.

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया, गलत लोगों को भी हीरो बना दिया गया लेकिन अब ये गलती दूर होगी, अब फिर से इतिहास में की गयी गलतियों को सुधारा जाएगा. हमारे देश में मुग़ल लोग खजाना लूटने आये थे और लूटकर चले भी गए लेकिन कभी भी इन्हें लुटेरा नहीं बताया गया है. हम इन्हें लुटेरा बताएंगे ताकि बच्चों को भी पता चल सके कि उन्हने किन किन लोगों ने लूटा है. लुटेरों की लिस्ट में औरंगजेब, बाबा, अकबर, शाहजहाँ आदि का नाम आएगा. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: