एक्शन में आए LG अनिल बैजल, अब कचरे से रोड बनाएगा NHAI, हटेगा पहाड़

delhi-lg-in-action-ban-on-dumping-site-nhai-will-construct-road

कल दिल्ली में कचरे का पहाड़ गिरने से सनसनी फ़ैल गयी. रोड पर कचरा किरने से एक कार, दो बाइकें और एक स्कूटी नहर में जा गिरीं, कई लोग नहर में डूबने लगे, दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोगों को निकाल लिया गया. मीडिया का वहां पर जमावड़ा हो गया.

आज उप-राज्यपाल घटना को लेकर एक्शन में दिखे. उन्होंने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में EDMC के कमिश्नर रणबीर सिंह, NHAI के जनरल मैनेजर राजीव वर्मा और DDA के प्रिंसिपल कमिश्नर शामिल हुये.

उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने तुरंत ही अधिकारियों को आदेश दिया कि गाजीपुर डंपिंग साईट पर कचरा फेंकने पर रोक लगाई जाय. उन्होंने NHAI को आदेश दिया कि कचरे को हटाकर इसका इस्तेमाल रोड बनाने में किया जाए. उप-राज्यपाल के आदेश पर NHAI नवम्बर से कचरा हटाना शुरू कर देगा और इसका इस्तेमाल रोड बनाने में करेगा. इसके अलावा यहाँ पर फेंका जाने वाला कचरा किसी अन्य स्थान पर फेंका जाएगा. बैजल ने EDMC को कचरा फेंकने के लिए नयी जगह की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. बैजल ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिया कि ऐसे हादसों होने से रोकना भी उनकी जिम्मेदारी है इसलिए पहले से सतर्क रहें.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: