मोदी के बारे में अपने बयान से पलटे पूर्व कांग्रेसी नेता और मौजूदा BJP सांसद नाना पटोले: पढ़े

bjp-mp-nana-patole-take-u-turn-from-his-statement-on-pm-modi

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया से मौजूदा BJP सांसद और पूर्व कांग्रेसी नेता नाना पटोले मोदी पर दिए गए अपने बयान से पलट गए हैं.  उन्होंने कहा था कि मोदी सांसदों से लगातार मीटिंग करते रहते हैं लेकिन जब उनसे कोई सवाल पूछता है या कोई मुद्दा उठाता है तो वे नाराज हो जाते हैं और डांट कर चुप करा देते हैं. पटोले का यह बयान देखते ही देखते मीडिया की सुर्खियाँ बन गया. नाना पटोले ने तुरंत बाहर आकर ख़बरों को झूठा बताया और कहा कि यह केवल मुझे बदनाम करने का प्रयास है.

नाना पटोले ने कहा कि जिस कार्यक्रम में मैं बोल रहा था यह राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था. मैंने वहां पर ना तो मोदीजी का नाम लिया था और ना ही देवेन्द्र फडनवीस का. मुझे किसानों की दशा पर अपना भाषण देना था. मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम मुझे बदनाम करने के लिए आयोजित किया गया था..
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: