हो गयी अय्याश बाबा के आश्रम पर चढ़ाई, सेना, CRPF, पुलिस, कमांडो, बम स्क्वायड ऑपरेशन में शामिल

baba-ram-rahim-dera-ashram-search-operation-started-hindi-news

सिरसा में अय्याश बाबा राम रहीम के डेरे पर चढ़ाई हो है. इस ऑपरेशन में सेना के जवान, CRPF के जवान, पुलिस, स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ता टीमें तैयार हैं. कुल 6000 जवानों की तैनाती की गयी है.

रिपोर्ट के अनुसार CRPF की 41 कंपनियां, आर्मी की 4 यूनिट, चार-पांच राज्यों की पुलिस, 16 चेक पॉइंट्स और स्वाट कमांडो की एक टीम, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड मौके पर मौजूद है. पूरे सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. तलाशी अभियान तक परिंदे को भी पर नहीं मारने दिया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार टीम की अगुवाई स्वाट कमांडो कर रही है, उसके बाद बाद पुलिस ने प्रवेश किया, अगर जरूरत पड़ेगी तभी सेना का इस्तेमाल किया जाएगा.

आपको बता दें कि डेरा में तलाशी अभियान की इजाजत हाई कोर्ट ने दी थी. यह तलाशी अभियान कोर्ट कमिश्नर ऐकेएस पवार की निगरानी में की जाएगी. तलाशी अभियान के दौरान डेरा आश्रम की चेयरमैन विपासना ने बाबा राम रहीम के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: