बीजेपी मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, पुलिस फायरिंग में मरे डेरा समर्थकों को दिलवाएंगे मुआवजा

anil-vij-demanded-relief-for-dera-samarthak-killed-in-police-firing

नई दिल्ली: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 25 अगस्त को पुलिस की कार्रवाई में मारे गये राम रहीम के समर्थकों को मुआवजा मिलना चाहिए। राम रहीम को रेप के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा के पंचकुला, सिरसा और पंजाब के बठिंडा समेत कई शहरों में हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिसमें  लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोग मारे गये। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इस हिंसा में कुल 41 लोगों की मौत हुई थी। न्यूज़ एजेंसी एएनआई  की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने तर्क दिया है कि पिछले साल जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा का शिकार हुए पीड़ितों को मुआवजा मिला था, तो वही फार्मूला डेरा सच्चा के समर्थकों के साथ क्यों नहीं लागू हो सकता है।
इधर हरियाणा पुलिस ने 43 वांटेड क्रिमिनल्स की सूची जारी की है। इनमें राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इंसा का नाम सबसे ऊपर है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक़ मारे गए लोग भी बाबा के गुंडे थे  जिन्होंने सरकारी संपत्ति जलाया था, पुलिस पर हमला किया था, सेना पर भी हमला किया गया था जिसके बाद गोली चलाई गई थी. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: